रायपुर

रेलवे जीएम तरूण प्रकाश 20 को रायपुर मंडल का निरीक्षण करेंगे
09-Jun-2025 6:54 PM
 रेलवे जीएम तरूण प्रकाश 20 को रायपुर मंडल का निरीक्षण करेंगे

रायपुर, 9 जून। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम तरूण प्रकाश 20 जून को निरीक्षण करने रायपुर रेल मंडल के  निरीक्षण पर आ रहें हैं। यह उनका वार्षिक निरीक्षण बताया जा रहा है। पिछले सप्ताह वे डब्ल्यू आर एस वर्कशॉप आ चुके थे। वे 20 को रायपुर से दुर्ग के बीच  विंडो निरीक्षण भी  कर सकते हैं।जीएम के दौरे से पहले आज सोमवार को रायपुर रेल मंडल के डीआरएम दयानंद ने भी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखा.। इस दौरान कई जगह मिली गंदगी को उन्होंने तत्काल साफ करने के निर्देश दिए. इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर-1 में खड़ी पुड़ी-सब्जी के टूटी ट्रॉली और प्लेटफार्म में रखे गए फ्रूट्स के बॉक्स को उन्होंने जब्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा वेटिंग हॉल की गंदगी और वहां की दीवारों को भी पेंट करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट