रायपुर

फार्मेसी काउंसिल की फीस वृद्धि के विरोध में धरना देंगे सदस्य
09-Jun-2025 6:53 PM
 फार्मेसी काउंसिल की फीस वृद्धि के विरोध में धरना देंगे सदस्य

रायपुर, 9 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल सामान्य सभा द्वारा की गई बेतहाशा फीस वृद्धि के विरोध में काउंसिल के सदस्य डॉ राकेश गुप्ता एवं भगत राम  शर्मा भूख हड़ताल पर बैठेंगे।डा गुप्ता ने बताया कि सदस्यों के विरोध के बावजूद काउंसिल के बहुमत का दुरुपयोग करके रजिस्ट्रेशन/रिनिवल सहित अन्य फीस की असंगत वृद्धि की गई है। इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव से  की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि काउंसिल के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा स्वयं की सुविधा के लिए अपने भत्ते को दुगुना कर दिया गया है। बढ़े हुए भत्तों और कार खर्च में भरपाई के लिए फीस वृद्धि की गई, ऐसा प्रतीत हो रहा है। फीस को 1 हफ्ते के भीतर वापस नहीं किया गया तो विरोध स्वरूप भूख हड़ताल पर बैठेंगे।


अन्य पोस्ट