रायपुर

11 जून को एसबीआई बैंक खाते में आयेगा पेंशनर्स का डीआर एरियर
09-Jun-2025 6:49 PM
 11 जून को एसबीआई बैंक खाते में आयेगा पेंशनर्स का डीआर एरियर

रायपुर, 9 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव को सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक रायपुर के प्रमुख अधिकारी वाई गोपाल कृष्णा ने अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 14 मई को जारी महंगाई राहत के आदेश विलंब से प्राप्त होने के कारण पेंशनरों के खाते में अंतरण करने में देरी हो गई। अब एरियर की सारी रकम पेंशनरों के खाते में 11 जून को डाल दी जाएगी। संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, बी एस दसमेर, आर जी बोहरे, अनिल पाठक, ओ डी शर्मा, नरसिंग राम, एम आर वर्मा आदि ने सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक रायपुर को आगाह किया है ।


अन्य पोस्ट