रायपुर

आकाश का पार्थिव शरीर पहुंचा, कल अंतिम संस्कार
09-Jun-2025 5:46 PM
आकाश का पार्थिव शरीर पहुंचा, कल अंतिम संस्कार

घायल टीआई सोनल ग्वाला को इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में लाया गया


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। सोमवार सुबह सुकमा में हुए आई ई डी विस्फोट में शहीद हुए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे  का पार्थिव शरीर रायपुर  पहुंच। एयरपोर्ट पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,  निगम कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों के साथ रिसीव किया। सभी ने नम आंखों से वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। पहले   मेकाहारा मे  पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले जाया जाएगा। आकाश का कल  राजकीय सम्मान के साथ  कल 10 जून को सुबह 9 बजे महादेव घाट में अंतिम  संस्कार किया जाएगा। राज्यपाल रमेन डेका ने आकाश के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की सदगति एवं शोक संतप्त परिवार के लिए संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। साथ ही डेका ने घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।


अन्य पोस्ट