रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा रायपुर की शनिवार को कर्मचारी भवन, रायपुर में बैठक हुई। आयोजित की गई। यह बैठक प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार एवं जिलाध्यक्ष पंकज नायक के नेतृत्व में हुई।
बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर साथियों ने भाग लिया और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 मार्च 2025 से 3त्न महंगाई भत्ता बढ़ाकर कुल 53त्न किए जाने के बावजूद इसे मई माह की पेंशन में सम्मिलित न किए जाने पर तीव्र रोष प्रकट किया। वित्त विभाग के 14 अप्रैल के निर्देश क्रमांक 18/2025 के अनुसार न तो संशोधित भत्ता प्राप्त हुआ और न ही मार्च से मई 2025 तक का एरियर दिया गया।
पेंशनर्स साथियों ने एक स्वर में विरोध व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया कि भारतीय स्टेट बैंक, केंद्रीयकृत पेंशन प्रक्रिया केंद्र, बाल आश्रम परिसर, कचहरी चौक, रायपुर के मुख्य प्रबंधक से भेंट कर यह मांग की जाएगी कि जून माह की पेंशन में संशोधित भत्ता शामिल किया जाए तथा लंबित एरियर (मार्च से मई) शीघ्र अति शीघ्र प्रदान किया जाए। एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सदस्यता अभियान का भी आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर जिले के लगभग 50 पेंशनर साथियों ने सदस्यता ग्रहण की । बैठक में प्रांतीय महामंत्री विमल कुंडू-संभागीय अध्यक्ष, विश्वनाथ ध्रुव- उपाध्यक्ष, विजय झा - संरक्षक, बी.पी. कुरील -कोषाध्यक्ष, यशवंत भोंसले- महामंत्री बेनी राम गायकवाड़-सचिव सलाहकार वाय.आर. सोनी, राकेश त्रिवेदी, तथा महेश ठाकुर, सर्वश्री परमार, निरापुरे, गायकवाड़, आनंद टोप्पो, रमेश पटेरिया, व्ही.के. विरानी, एम.आर. चन्द्राकर, राजेश देवांगन, राही रियाज़, एसोसिएशन के महिला प्रकोष्ठ से सुश्री उषा सोनी तथा प्यारेलाल सेन ,रवि साहू उपस्थित रहे।