रायपुर

नेताम ने की संघ की तारीफ, बैज से पूछा-धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस की नीति बताएं
07-Jun-2025 7:05 PM
नेताम ने की संघ की तारीफ, बैज से पूछा-धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस की नीति बताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। कांग्रेस की स्व.इंदिरा गांधी और नरसिंह राव सरकारों में मंत्री रहे अरविंद नेताम दो दिन के नागपुर दौरे के बाद रायपुर लौट आए। जहां उन्होंने संघ मुख्यालय रेशमबाग में संघ प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया। उसके बाद संघ संस्थापक हेगडेवार के घर भी गए। आज यहां पत्रकारों को आमंत्रित कर नेताम ने अपने दौरे पर चर्चा की। नेताम ने कहा कि संघ से मेरा बहुत ज्यादा अट्रैक्शन नहीं रहा है। संघ प्रमुख मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे ऐसा उम्मीद नहीं थी अपने 60 साल के राजनीतिक जीवन में राजनीति के साथ समाज के कार्यों में सक्रिय रहा।जिसकी वजह से आरएसएस ने मुझे आमंत्रित किया। नेताम ने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं को लेकर सरकारें बहुत गंभीर नहीं रही।चाहे राज्य सरकार हो, या केंद्र सरकार

जब सरकार की स्तर पर हमारी सुनवाई नहीं होगी, तो हम कहां जाए। नेताम बोले कि आदिवासियों के मुद्दे पर जो मदद करेगा, हम उनके साथ काम करेंगे।आदिवासी समाज के लिए धर्म का मुद्दा बड़ा जटिल है।

नेताम ने कहा आरएसएस राजनीतिक संगठन नहीं है, लेकिन वैचारिक चिंतन मंथन होता है।आरएसएस के अनुशासन से प्रभावित हुआ। संघ और आदिवासी समाज के बीच वैचारिक चर्चा कैसे हो? 5 महीना पहले जब संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर आए थेतब भी उनके साथ बहुत कुछ चर्चा हुई थी । उसके बाद परसों मंच पर जितने भी मुद्दा उठाया संघ प्रमुख ने उनका जवाब दिए। मैंने  धर्मांतरण के अलावा  जल, जंगल जमीन के खतरे को  बताया।औद्योगिक नीति पर चिंता जताई। उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण मत कीजिए, लीज में दीजिए। इससे आदिवासी परिवार का अधिकार रहेगा। उन पर आरएसएस की भाषा बोलने के बैज के बयान प नेताम ने कहा कि दीपक बैज से एक बात जानना चाहता हूं किकहीं वे ईसाई धर्म में मतांतरण तो नहीं हुए।धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस की नीति क्या है बताएं? धर्मांतरण को लेकर संघ की नीति स्पष्ट है ।


अन्य पोस्ट