रायपुर

रायपुर, 7 जून। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर में धर्मांतरण और आरएसएस पर अरविंद नेताम के बयान पर पुन: कहा कि अरविंद नेताम आज अचानक आर एस एस की भाषा क्यों बोल रहे हैं, या तो उनको प्रलोभन दिया गया है। या किसी प्रकार का भय है, वह यह सब आदिवासी समाज के सामने बोले तो जानें धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस की नीति स्पष्ट है,अरविंद नेताम यह भी बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या किया। राहुल गांधी के चुनाव चोरी होने के आर्टिकल पर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में वोटर्स बढऩे, ईवीएम पर भी प्रश्न चिन्ह है, इसलिए राहुल गांधी ने कहा की वोटरों की चोरी हो रही है।
प्रदेश में डीएपी की किल्लत पर बैज ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है की डीएपी सरकार कहां से उपलब्ध कराना है। वहीं सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है , इसलिए यह बयान दे रही,उनकी जिम्मेदारी है की किसानों को कहां से डीएपी खाद उपलब्ध करानी है।
केदार ने कहा
नेताम ने आज चर्चा में आशंका जताई कि बैज ने ईसाई धर्म में मतांतरण तो नहीं कर लिया। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बैज कन्वर्ट हुए हैं या नहीं वे खुद बताएंगे। वैसे तो उनका वक्तव्य बता रहा कि वे कन्वर्ट हो गए हैं। कश्यप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायकों ने धर्मांतरण करने वालों का समर्थन किया है। कांग्रेस आदिवासी संक्कृति के खिलाफ हैं।