रायपुर

यूजीसी नेट 25-29 जून तक
07-Jun-2025 7:04 PM
यूजीसी  नेट 25-29 जून तक

रायपुर, 7 जून। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी  नेट जून 2025 सत्र के लिए परीक्षा तिथियों को आधिकारिक रूप से संशोधित कर दिया है। नई अधिसूचना के अनुसार परीक्षा अब 25 जून से लेकर 29 जून तक आयोजित की जाएगी। पर्चे सुबह 9-12, और दोपहर 3-6 बजे तक होंगे।

सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल अब आधिकारिक पोर्टल ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।

 जून में आयोजित होने वाली परीक्षा के उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जारी किए गए विषयों और शिफ्टों के आधार पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट  मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें 85 विषय शामिल होंगे।एनटीए परीक्षा तिथि से कम से कम 10 दिन पहले उन शहरों की जानकारी देगा, जहां परीक्षा आयोजित होने वाली है। यह अग्रिम सूचना उम्मीदवारों के लिए अपनी यात्रा के लिए समय निकालने और योजना बनाने में मदद करेगी।

परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें

परीक्षा का तरीका- ऑनलाइन उद्देश्य- जूनियर रिसर्च फेलेशिप (छ्वक्रस्न), असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और क्कद्धस्र कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता टोटल विषय- 85.


अन्य पोस्ट