रायपुर

शाह का ट्वीट-जवानों से मिलने उत्सुक हूं
07-Jun-2025 7:03 PM
शाह का ट्वीट-जवानों से मिलने उत्सुक हूं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे और नक्सल ऑपरेशन में शामिल बहादूर जवानों से मुलाकात करेंगे। शाह ने वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी और लिखा, हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूँ और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूँगा। मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है।

इससे पहले श्री शाह ने शुक्रवार शाम छत्तीसगढ़ नक्सल अभियान में मिली सफलता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें डीजीपी अरूणदेव गौतम, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी सुन्दरराज समेत बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह थे। मुख्यमंत्री ने शाह को बताया कि बीते डेढ़ वर्ष में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत 1428 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जबकि 205 मुठभेड़ में 427 मारे गए। मारे गए नक्सलियों में महासचिव और सेंट्रल कमेटी के सदस्य जैसे कुख्यात मोओवादी भी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट