रायपुर

रोहित और वीरेंद्र तोमर की फॉर्चूनर भनपुरी से जब्त
07-Jun-2025 7:02 PM
रोहित और  वीरेंद्र तोमर की फॉर्चूनर भनपुरी से जब्त

रायपुर, 7 जून। पुरानी बस्ती पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और  वीरेंद्र तोमर की फॉर्चूनर  सीजी 04 एनएस 1111 को लावारिस हालत में विमल इन्क्लेव भनपुरी के पास से जप्त किया है। समझा जा रहा है कि ये लोग भनपुरी के रास्ते फरार होने के दौरान यह गाड़ी वहां छोड़ भागे।

पुलिस को धारा 308(2), 111(1) ड्ढठ्ठह्य एवं कर्जा एक्ट 4 के तहत आरोपी बीरेंद्र तोमर की  तलाश है। उनके छिपने के हर ठिकानों की तलाश कर रही है। पुलिस ने उनके एक भतीजे दिव्यांश को गिरफ्तार कर रखा है। रोहित, वीरेंद्र के खिलाफ यूको बैंक के मैनेजर, और किरण सोनी नाम के दो लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट