रायपुर

अज्ञात लडक़ों ने गैरेज कर्मी को चाकू मारा, बंटवारे को लेकर भाई-भाई में विवाद
07-Jun-2025 7:01 PM
अज्ञात लडक़ों ने गैरेज कर्मी को चाकू मारा, बंटवारे को लेकर भाई-भाई में विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। कल रात गैरेज के सामने से गाड़ी हटाने, संपत्ती बंटवारे और पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौश्रान अज्ञात ई रिक्शा सवार चार बदमाशों ने गैरेज कर्मी को चाकू मारकर फरार हो गए। जमीन विवाद को लेकर बाप-बेटा और भाई के बीच गाली गलौज विवाद हुआ।

 मोहम्मद परवेज ने कल शाम आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  मारूति विहार कालोनी मोहबा बाजार में रहता है। आमानाका अव्हर बृज के पास उसका मोटर गैरेज है। कल शाम 7 बजे ई- रिक्शा सवार चार अज्ञात लडक़े वहां पर आए और गैरेज के गेट के सामने अपनी रिक् शा खड़ी कर दी। जिसे परवेज के भाई ने वहां से रिक्शा हटाने के लिए कहा तो लडक़े विवाद करने लगे। फिर वे वहां से चले गए। कुछ देर बाद लडक़े वापस आ गए और गैरेज के अंदर घुस कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर कर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कर्मी प्रेम महानंद को गंभीर चोट आई। जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने मामले में 351-2, 333, 115, 118-1, 324 और 3(5) का अपराध दर्ज किया है।

ग्रााम पचेड़ा में संपत्ति बंटवारे को लेकर रात कमलेश का उसके शौतेले भाई और पिता के साथ विवाद हो गया। सुमन देवांगन ने संपत्ति में बंटवारा देने से मना कर कमलेश के साथ गाली गलौज कर हाथापाई कर दी। कमलेश ने विधानसभा थाना में पिता और भाई के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। कमलेश और सुमन दोनों शौवतेले भाई हैं। दोनों के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता था। इसी बात को लेकर कल रात दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

शास्त्री मार्केट फल दुकान के पास भीड़ में धक्का लगने की बात को लेकर कल शाहिल खान को कुछ अज्ञात लडक़ों ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। शाहिल ने गोलबाजार थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। शाहिल ने बताया कि उसका भाई समर खान सिविल लाईन मे फल बेचने का काम करता है।  जिसके लिए कल  7.30 बजे शास्त्री मार्केट फल खरीदने गया था। वहा बहुत भीड़ था। उसी दरमयान एक अजांन व्यक्ति से धक्का मुक्की हो गया। जब वह बाजार से पुल लेकर निकल रहा था। तभी तीन-चार लडक़ों ने उसका रास्ता घेर लिया और जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। डीडीनगर में अंजना दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दोपहर पड़ोस में रहने वाले उपाध्याय परिवार के लडक़े ने गेट के सामने कार को खड़ी कर दिया। जिसे गेट के सामने से गाड़ी हटाने कहने पर गाली गलौज करने लगा। इसे देख अंजना के बेटे के विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस बीच उपाध्याय के लडक़े ने अंजना और उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत पर मानपीट कर मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट