रायपुर
छोटे बच्चों ने खुद बनाए वाफल्स
07-Jun-2025 6:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 जून। वाफल बनाने की पार्टी नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें शुगरब्लिस की शेफ कृष्णा नत्थानी और पवित्रा ने 25 छोटे बच्चों को वाफल बनाना सिखाया। इन वाफल्स को आम, केला, कीवी, चेरी जैसे फलों और चॉकलेट चिप्स से सजाया गया। यह आयोजन गर्मी की छुट्टियों में समय के सकारात्मक, पोषणयुक्त और ज्ञानवर्धक उपयोग का एक बेहतरीन उदाहरण रहा। यह कार्यशाला अनुपम नगर में आयोजित की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे