रायपुर

देश के पहले क्रिश्चियन कोर्ट रूम का लोकार्पण
07-Jun-2025 6:58 PM
देश के पहले क्रिश्चियन कोर्ट रूम का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। देश के पहले डायसिस कोर्ट व पास्ट्रेट कोर्ट के नए कोर्ट रूम का लोकार्पण बिशप डॉ. सुषमा कुमार व सचिव नितिन लारेंस व कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन ने प्रार्थना के जरिए किया। उन्होंने सालेम स्कूल के एसी प्राइमरी विंग व नव निर्मित विशाल मंच का भी लोकार्पण किया। इस मंच को अहिल्या देवी होल्कर के नाम समर्पित किया गया है। कोर्ट रूम का उपयोग डायसिस कोर्ट और रायपुर के पास्ट्रेट कोर्ट कर सकेंगे।

 बिशप डॉ. कुमार व सचिव लारेंस व पादरी, प्राचार्या सलेम स्कूल रूपिका लॉरेंस तथा प्राचार्यों, चर्चों के प्रतिनिधियों ने सैकड़ों पौधों का रोपण भी किया। पर्यावरणविद संरक्षण प्रमुख नीलम सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया।  लोकार्पण के मौके पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों अप्पी राजा, राकेश शर्मा, निशा शर्मा, अब्दुल राजक़ि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  स्कूल के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी  वेलकम डांस पेश किया।

इस अवसर पर सीएनआई के वरिष्ठ स्वर्गीय पादरी पॉल प्रियनाथ की 35 वीं पुण्यतिथि पर आत्मशांति के लिए बिशप डॉ. सुषमा कुमार ने डायसिस ऑफिस व सालेम स्कूल में पर्यावरण दिवस समारोह में पादरी असीम विक्रम ने प्रार्थना की। अनुशासन, न्यायप्रिय व पर्यावरण प्रेमी स्व पादरी नाथ ने राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में सेवकाई दी थी। 

इस अवसर पर पादरी सुबोध कुमार, पादरी समीर फ्ऱेंकलिन, पादरी निर्मल कुमार, पादरी हेमंत तिमोथी, पादरी सुमेंदु अधिकारी, डायसिस कोर्ट अध्यक्ष, डायसिस एक्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर, पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल व सचिव परसिस सामुएल तथा मेंबर्स अजय मसीह, मुकेश पॉल, सरिता सिंह, अर्चना नायक और दीपक दास भी शामिल हुए। बोर्ड कोषाध्यक्ष संदीप बरकत मसीह, निशिता हंसा दास प्राचार्य बर्जेस स्कूल बिलासपुर, वर्षा जॉर्ज भिलाई स्कूल भी शामिल हुए। पादरी सुशील कुमार, डीकन मनशीष केजू और जीवन मसीह, समीर हिजक़ेल,  सुनील मालवीय, रसिक हुसैन, प्रवीण जेम्स,  दीपक गिडय़िन आदि भी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट