रायपुर

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में चोरी की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जून। 20 लाख रूपए मूल्य के डालर चोरी करने वाले फारेक्स फर्म का कर्मचारी सहित 2 गिरफ्तार किए गए हैं।इनका एक साथी फरार है।दोनों ने बी.के. ट्रेवल्स से डॉलर की अदला - बदली कर चोरी की थी।कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में यह चोरी की। इनसे डालर 04 मोबाईल फोन हेक्टर एसयूवी जब्त किया गया है।
सतीश जादवानी ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विदेशी मुद्रा अदला-बदली का काम करता है तथा उसका जादवानी फारेक्स प्रा.लि. कंपनी है जिसका वह हेड डायरेक्टर है। उसकी नागपुर (महाराष्ट्र) एवं जयपुर (राजस्थान) में अन्य शाखा स्थित है, कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत है। 3 जून को उसके हेड आफिस रायपुर से कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अमोद गुप्ता निवासी मोवा रायपुर को 20 हजार डालर से भरा पार्सल का पैकेट देकर नागपुर ब्रांच को भेजने के लिए बी के ट्रेवर्ल्स पुराना बस स्टैण्ड पंडरी रायपुर आफिस में रात्रि 8.30 बजे भेजा था। पैकेट में 100 डालर के 200 नोट थे।
जो पैकेट में रखे 20 हजार डालर को बी के ट्रेवर्ल्स में छोडकर अपने घर चला गया जिसकी रसीद दूसरे दिन दिया था। 04 जून को नागपुर ब्रांच के कर्मचारी खिलेश साहू ने जानकारी दी कि भेजे गये पार्सल की बदली हो गयी है और पार्सल में डालर नही है ।तब सतीश ने बी के ट्रेवर्ल्स को फोन के माध्यम से सूचना दी ।जहां पर उपस्थित अनवर एवं तौफिक ने बताया गया कि पार्सल बदली हुई है। प्रार्थी द्वारा पार्सल के माध्यम से 20 हजार डालर जो भारतीय रूपये में 17,30,000/- रूपये होता है जिसे नागपुर ब्रांच भेजा जा रहा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पार्सल बदल कर चोरी कर लिया। इस रिपोर्ट पर
देवेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 303(2) बी.एन.एस. दर्ज कर पड़ताल शुरू की। प कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई।
इसी दौरान कंपनी में ही कार्यरत साहिल गोधवानी से पूछताछ करने पर वह बार - बार अपना बयान बदल रहा था। बरतने पर अपने साथी नूरूल व आयरिश जुनैद के साथ मिलकर चोरी स्वीकार किया। आयरिश जुनैद को भी पकड़ा ।
पूछताछ में साहिल गोधवानी ने बताया कि उसका दोस्त नूरुल हुसैन एवं आयरिश जुनैद है। आरोपी साहिल के साथ कंपनी में टूर एवं पैकेज का काम करता है। उसे जानकारी रहती है कि कंपनी से कौन सा समान कोरियर के माध्यम से कहां जाता है। उसे इस बात की भी जानकारी थी कि 20,000 डॉलर बी. के. ट्रांसपोर्ट पंडरी बस स्टैंड से नागपुर जाने वाला है।
जिस पर वह अपने उक्त साथियों के साथ उक्त रकम को चोरी करने की योजना बनाया तथा योजना के अनुसार साहिल एवं नूरूल हुसैन ने आयरिश को बी के ट्रेवर्ल्स में जमा पार्सल डॉलर के लिफाफा को एक्सचेंज करवाने भेजा। आयरिश बी के ट्रेवर्ल्स में दूसरा लिफाफा देकर पहले से जमा डॉलर वाले लिफाफे की अदला-बदली कर चोरी कर वापस ले लाया।