रायपुर
रेलवे जीएम ने वैगन रिपेयर शॉप का निरीक्षण
07-Jun-2025 6:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 जून। महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरूण प्रकाश ने शुक्रवार को वैगन रिपेयर शॉप रायपुर का निरीक्षण कर कर्मशाला प्रबंधकों के साथ बैठक ली। श्री प्रकाश ने सर्वप्रथम स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से वैगन रिपेयर शॉप में चल रहे कार्यो का जायजा लिया । गुडस ट्रेन के वैगनों की मरम्मत के वैगन फ्लो चार्ट का अवलोकन कर व्हील शॉप, सी.टी.आर.बी सेक्शन, बॉगी शॉप , डीवी सेक्शन ,सी.बी.सी सेक्शन , वैगन बॉडी-एवं वैगन बॉडी , स्टोर डिपो का निरीक्षण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे