रायपुर
सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीर और वीडियो न डाले- डॉ. राज
06-Jun-2025 9:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। कल बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर वक्फ के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने कहा यह त्यौहार शांति का त्यौहार है, भाईचारे का त्यौहार है।बुराई को खत्म करने क़ुर्बानी दी जाती है।सभी से गुज़ारिश है सोशल मीडिया पर क़ुर्बानी की तस्वीर और वीडियो न डाले। कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर ना करें, अपने घर पर कुर्बानी करें और चारों तरफ से उस जगह कों ढक कर करें. नालियों में खून न बहाए. कुर्बानी के खून को गड्ढा करके उसे दफनाए. त्योहार इस तरीके से मनाए कि हमारे पड़ोसियों को तकलीफ न हो. शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे