रायपुर

मोवा में युवकों के दो गुट भिड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट,गाड़ी ठीक से ड्राइव करने और गाड़ी बनाने में देरी को लेकर मारपीट के मामले दर्ज किए गए।
गुढियारी अन्ना चौक पर गुरुवार शाम भिंडी नाम के युवक और साथी ने मुर्रा भट्टी निवासी राजीव विश्वकर्मा (23)को रोका।और इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने पर गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। खमतराई के दुर्गा मंदिर चौक के पास कल रात जय कलार राजू कलार गाली-गलौच कर रहे थे। यह देख सुनकर तुकाराम क्षत्री (46) ने। मना किया।इस पर उन दोनों ने तुकाराम के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की।
मोवा पंडरी इलाके में मारपीट के दो मामले दर्ज किए गए। राजेन्द्र नगर निवासी विजय निषाद (29) मोवा स्थित टाटा मोटर्स के पीछे गैरेज में मेकेनिक है। कल शाम अंशुल गोस्वामी अपनी गाड़ी लेने आया। गाड़ी न बनने पर उसने अभी तक न बनाने पर विजय के साथ गाली-गलौच हाथापाई की। इसी इलाके में अपोलो मेडिकल स्टोर्स के पास कल देर रात युवकों के दो गुटों में भी मारपीट की। नरेश,राजा और तीन साथियों ने अमन नगर निवासी सैयद जैसे अली को बाइक ठीक से चलाने की हिदायत के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। दूसरे गुट के योगेश यादव ने मो जैस,जैनम खान, मुजैफा व इनके तीन साथियों पर एक राय होकर अपने साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
गंगा नगर खमतराई में कल रात मुकेश व साथी अपनी तेज रफ्तार एक्टिवा से गोवर्धन नगर निवासी सुरेश साहू (44) की बाइक को ठोक दिया। इसका विरोध करने पर मुकेश व साथी ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,190,191-2 के तहत दर्ज कर लिया है।