रायपुर

रेल अफसरों ने भी रोपे पौधे
रेल मंडल के शिवनाथ रेलवे कॉलोनी फेस-2, डब्लू आर एस कॉलोनी में डीआरएम दयानंद, एडीआरएम बजरंग अग्रवाल सहित संबंधित कर्मचारी अधिकारी ने भी फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये ।
सेक्रो सदस्यों ने भी रोपे पौधे
डब्ल्यू आर एस रेलवे कॉलोनी में स्थित टाइनी टॉट स्कूल में अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा सिंह की उपस्थिती में उपाध्यक्षा श्रीमती अदिति अग्रवाल, सचिव श्रीमती रश्मि गुप्ता, सह सचिव श्रीमती अमृता शाह एवं सदस्यों ने भी पौधरोपण किया।
तिलक वार्ड के कुम्हारे गार्डन में
जोन 1 के तिलक वार्ड 18 के अंतर्गत कुम्हारे गार्डन परिसर में वार्ड पार्षद सोहन लाल साहू वार्ड वासियों के साथ मिलकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शामिल हुए।. इस दौरान जोन 1 जोन कमिश्नर डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता द्रोनी कुमार पैकरा एवं अन्य सम्बंधित जोन एक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे।
उद्योग अधिकारियों ने किया पौधरोपण
मुख्य लेखा नियंत्रक उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली के कार्यालय की आंतरिक लेखा परीक्षा टीम दविंदर कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के नेतृत्व में पी.एस.नेगी और एच.एस.संधू, सलाहकारों के साथ मिलकर भनपुरी में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में एमएसएमई रायपुर के एडी ग्रेड-1 के.बी.इरपाटे एडी ग्रेड-1 योगेश कुमार एडी ग्रेड-1 उपस्थित रहे ।