रायपुर

तोमर, डेका, साय रमन समेत हजारों शामिल हुए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। वरिष्ठ समाज सेवी, गौ सेवक, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक स्वर्गीय श्री रामजीलाल अग्रवाल की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार को बारहवां एवं पगड़ी रस्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समेत देश भर से आम और खास लोग पहुंचे और पुण्यआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सभी मंत्री पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, गौरीशंकर अग्रवाल ने स्वर्गीय श्री अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भगवान से पुण्य आत्म की शांति के साथ ही परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
इसके अलावा भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा समेत भाजपा कांग्रेस के विधायक, निगम मंडलों के अध्यक्ष,कबीर पंथ प्रमुख राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज, गोदडीवाला धाम प्रमुख अम्मा मीरा, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी, पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, पद्मश्री ऊषा बारले, मीडिया कर्मियों समेत हजारों की संख्या में पारिवारिक शुभचिंतक और गणमान्यजन शामिल हुए।