रायपुर

विश्व पर्यावरण दिवस कांग्रेसियों ने रोपे पौधे
06-Jun-2025 7:25 PM
विश्व पर्यावरण दिवस कांग्रेसियों ने रोपे पौधे

नवापारा-राजिम, 6 जून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर नवापारा में मुक्तिधाम के पास स्थित सीवरेज प्लांट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन पर सबसे बड़ा संकट बन गया है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण अनुकूल रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, राजा चावला आदि शामिल थे।

राकेश सोनकर, शाहिद रजा, पार्षद रामरतन निषाद, अजय साहू, अर्जुन साहू, हेमंत साहनी, टिकेश गिलहरे, दीपाली राजपूत, फागू देवांगन, अहमद रिजवी, मानसिंह ध्रुव, सलीम वारसी, अनूप खरे, गोल्डी पारिख, सौरभ सोनी, अंजू निर्मलकर, अनुसुइया साहू, सीता, कविता, रूपा सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट