रायपुर

रोहित तोमर के घर से बरामद नगदी, जेवर, हथियार, और गिरफ्तार भतीजे दिव्यांश की तस्वीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित तोमर, विरेंद्र और आकाश तोमर के खिलाफ ब्याज में पैसा चलाने और कर्जदारों को डरा धमाका कर अमानक राशि से अधिक की उगाही का मामला दर्ज किया गया।
पुरानी बस्ती पुलिस ने नारायणपुर निवासी करण सोनी की रिपोर्ट पर 4 एससीजी, 111(1)और 308- 2 का अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है, कि रोहित, विरेंद्र और आकाश तोमर लोगों को ब्याज में पैसा जमीन खरीदी और अन्य मामलों में संलिप्त रहे। इस बीच लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कर्ज की राशि से अधिक रकम वसूला ता रहा था। पिछले दिनों रोहित तोमर पर बिल्डर से मारपीट के बाद पुलिस ने रोहित तोमर के घर छापेमार कार्रवाई कर करोड़ों रूपए की संम्पत्ती का खुलासा हुआ था। जिसके बाद एक और मामला नारायपुर से आया। जिसमें रोहित, विरेंद्र और आकाश तोमर पर लगभग एक करोड़ से अधिक की जबरन वसूली और पैसा अदायगी के बाद ब्लैकमेलिंग करने की नियत से करण सोनी के ब्लैंक चेक, स्टॉप पेपर को वापस न कर डराधमका कर पैसा लेने का आरोप है।
करण सोनी ने शिकायत में बताया कि उसने एक साल पहले रोहित तोमर से 10 लाख रुपए लिए थे। जिसके एवज में रोहित ने करण सोनी से ब्लैंक चैक, और स्टॉप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए थे। पूरा पैसा देने के बाद भी रोहित ने उसे डरा-धमकाकर 1 करोड़ 16 लाख रुपये वसूल लिए। पीडि़त ने रोहित के खौफ के चलते पहले शिकायत नहीं की।