रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। नागपुर भेजे जा रहे 17 लाख रूपए मूल्य के 20 हजार डॉलर का लिफाफा चोरी कर लिया गया। देवेन्द्र नगर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक न्यू राजेन्द्र नगर निवासी सतीश जादवानी 47 विदेशी मुद्रा का कारोबार करता है। जादवानी फारेक्स प्रालि के नाम से उसकी फर्म भी है। 4 जून की रात 8.30 बजे सतीश ने 20 हजार डॉलर के नोट लिफाफे में बंद कर बीके ट्रैवल पुराना बस स्टैंड की बस के जरिए नागपुर भेजा था। यह रकम भारतीय मुद्रा में 17,30000 रूपए होती है। जो वहां संबंधित को नहीं मिला। सतीश के अनुसार 3 जून को उसके कर्मचारी अमोद गुप्ता निवासी मोवा ने 20 हजार डालर से भरा पार्सल का पैकेट जो 100 डालर के 200 नोट थे जिसे नागपुर ब्रांच को भेजने के लिए ट्रेवर्ल्स के ऑफिस में छोडक़र अपने घर चला गया। जिसकी रसीद भी दी गई। दूसरे दिन नागपुर ब्रांच के कर्मचारी खिलेश साहू ने जानकारी दी, कि भेजे गये पार्सल की बदली हो गयी है। पार्सल में डालर नही है। तब बी के ट्रेवर्ल्स को फोन के माध्यम से अनवर एवं तौफिक ने बताया कि पार्सल बदली हुआ है। पार्सल के माध्यम से 20 हजार डालर जिसे नागपुर ब्रांच भेजा जा रहा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पार्सल बदल कर चोरी कर लिया है। सतीश ने कल देर रात देवेन्द्र नगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि लिफाफा बदल कर डालर चोरी कर लिए गए। देवेन्द्र नगर पुलिस डालर किसे, किस काम के लिए भेजे गए, उस व्यक्ति के बैकवर्ड, फारवर्ड लिंक को लेकर भी पड़ताल कर रही है।