रायपुर

आईएएस अवार्ड के लिए आवेदन अब 20 तक दे सकेंगे अधिकारी
06-Jun-2025 6:04 PM
आईएएस अवार्ड के लिए आवेदन अब 20 तक दे सकेंगे अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जून। गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस अवार्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है। अब इच्छुक अधिकारी 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले यह तिथि 6 जून थी। इससे पहले राजपत्रित अधिकारी संघ ने रजत बंसल सचिव, साप्रवि को पत्र लिखकर कहा था कि आवेदन आमंत्रण का यह पत्र बहुत विलंब से प्रसारित हुआ है और यह पत्र अभी तक मैदानी इलाकों कलेक्टर और अन्य कार्यालयों तक पहुंचा भी नहीं है। अध्यक्ष  कमल वर्मा ने कहा था कि इस स्थिति में योग्य अधिकारियों का आवेदन पत्र भरना बहुत कठिन हो रहा है और योग्य अधिकारी इस अवसर से वंचित हो जाएंगे। इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई  करने की मांग  है।


अन्य पोस्ट