रायपुर

मंत्रालय कैडर में दो एसओ और दो एएसओ पदोन्नत
06-Jun-2025 6:03 PM
मंत्रालय कैडर में दो एसओ और दो एएसओ पदोन्नत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जून। साप्रवि ने आज मंत्रालय कैडर में दो अनुभाग अधिकारी और दो सहायक अनुभाग अधिकारी पदोन्नत किए गए हैं। इनमें एसओ सरिता शंभरकर आजाक, अनिल हरदेल स्कूल शिक्षा विभाग, एएसओ उदय सिंह,बीपी कौशिक श्रम विभाग शामिल हैं।

इसके साथ ही इस वर्ष अब तक 24 अनुभाग अधिकारी पदोन्नत किए जा चुके हैं। इनमें से 16 सृजित पदों पर और शेष सेवानिवृत्ति से रिक्त हो रहे पदों वाले शामिल हैं।


अन्य पोस्ट