रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके में 5-6 जून की आधी रात 1 बजे बदमाशों ने आतंक मचाते हुए बर्थडे पार्टी से लौट रही युवतियों की पिटाई कर दी।
अज्ञात युवकों ने युवतियों के साथ पहले छेड़छाड़ की फिर विरोध करने पर उनकी पिटाई की।सभी युवतियां वालीबॉल खिलाड़ी हैं।
इस दौरान एक बदमाश ने धारदार हथियार से एक युवती की उंगली तक काट दी । गुरुवार देर रात सत्यम विहार कालोनी रायपुरा निवासी पायल पटेल 24 की रिपोर्ट पर डीडी नगर पुलिस धारा 296,115-2,351-3,3-5 दर्ज कर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए आरोपियों की पड़ताल कर रही है।
जानकारी है कि पीडि़त युवतियां बिलासपुर और कोरबा जिले की रहने वाली हैं जो बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थीं। और रात को महादेव घाट क्षेत्र से लौट रही थीं। उसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें घेरकर रोका। उन्होंने यहां क्यों आई हो कहते हुए गाली-गलौच करने लगे । युवतियों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लात-घूंसों से हमला कर दिया और एक युवती पर धारदार हथियार से वार कर उसकी उंगली काट दी।डीडी नगर टीआई ने बताया सभी आरोपी लडक़े चिन्हित कर लिए गए हंै जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।