रायपुर

तीन चाकूबाज खमतराई में पकड़ाए
06-Jun-2025 6:00 PM
 तीन चाकूबाज खमतराई में पकड़ाए

रायपुर, 6 जून। खमतराई पुलिस ने ओवरब्रिज, बाजार इलाके से तीन अड्डे बाजों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। खमतराई ओवर ब्रिज के पास  सुरेश साहू  23  सा0 दलदल सिवनी पानी टंकी के पास पंडरी,  खमतराई बाजार के पास में युवराज सिंह  19 साल न्यू राजेन्द्र नगर वार्ड 01 उरला और  श्रीनगर ओवर ब्रिज के नीचे   डगेश धीवर 19  सा0 पानी टंकी के पास गोगांव थाना गुढिय़ारी को एक एक चाकू के  साथ गिरफ्तार क धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।सुरेश साहू थाना पंडरी से अवैध शराब बिक्री, मारपीट व आर्म्स एक्ट के 5 प्रकरणों में जेल जा चुका है।


अन्य पोस्ट