रायपुर

सीएम और डीजीपी से मिलकर महिला अपराधों की स्थिति जानी राहटकर ने
05-Jun-2025 6:48 PM
सीएम और डीजीपी से मिलकर महिला अपराधों की स्थिति जानी राहटकर ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने सौजन्य भेंट की। वह यहां, राष्ट्रीय आयोग में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए आई हुई है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सौजन्य मुलाकात के दौरान महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक विक्रम उसेंडी भी उपस्थित रहे। श्रीमती राहटकर पुलिस मुख्यालय भी गई, जहां उन्होंने डीजीपी अरूण देव गौतम, और अन्य अफसरों के साथ बैठक की। इसमें डीजीपी ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर किए गए उपाय, और दर्ज मामलों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।


अन्य पोस्ट