रायपुर

सिद्धार्थ चौक में रेल्वे आरक्षण केन्द्र
05-Jun-2025 6:47 PM
सिद्धार्थ चौक में रेल्वे आरक्षण केन्द्र

रायपुर, 5 जून। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने फतेशाह मार्केट के सामने सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा रायपुर में रेल्वे आरक्षण केन्द्र (यात्री सुविधा केन्द्र) का उद्घाटन किया। सोनी ने कहा कि आमजनों को रेल्वे स्टेषन की बजाय रेलयात्रा की अनेक सुविधाएं अपने ही निकट क्षेत्र में मिलेंगी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार धनगर, मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष ब्रदीप्रसाद गुप्ता, पार्षद प्रमोद साहू, वरिष्ठ नेता रामकृष्ण धीवर, सीमा साहू, पीयूष परिहार, अमीर कोषे, रामदेव यादव, संजू साहू, मनोज साहू सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट