रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। जीई रोड पर राजकुमार कालेज के पास पर्स स्नेचिंग करने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
किरण अग्रवाल ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह शनिवार सुबह करीबन 07:30 बजे अपने स्कूटी से कालेज जा रही थी। इसी दौरान राजकुमार कालेज के पास स्कूटी में सवार तीन लडके आये और झपट्टा मार कर बैग लेकर भाग गये। बैग में सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड रखा था। थाना आजाद चौक पुलिस ने धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. दर्ज तलाश कर रही थी।
इसी दौरान मिली जानकारी पर अरमान हसन, शेख तौहिद एवं नाबालिग को पकडक़र पूछताछ करने पर तीनों ने लूट स्वीकार किया गिरफ्तार कर उनसे 2,900/- रूपये, एटीएम कार्ड, पर्स, 01 मोबाईल फोन एवं पावर बैंक सुजुकी एक्सेस सी जी 04 एल जे 8330 जप्त कर किया गया।