रायपुर
.jpg)
तीन नाबालिगों ने की वारदात, हाउस के सुरक्षाकर्मी वीडियो बनाते रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में शामिल शंकर नगर रोड पर स्पीकर हाउस के ठीक सामने कुछ नाबालिग बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात देर से सामने आई है। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे साफ्टवेयर इंजीनियर प्रियांशु सोनी अपनी पत्नी और भाई श्रेयांश के साथ कार से लौट रहा था। तीनों बर्गर किंग रेस्टोरेंट से आ रहे थे। शंकर नगर ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे ही थे कि तीन नाबालिग लडक़े बाइक से वहां पहुंचे और अचानक कार को ठोका। फिर उसे घेर लिया। पहले युवकों ने गाली-गलौज और फिर कार साइड करने कहा। इस पर कार सवार ने सुरक्षित जगह समझ कुछ दूरी पर स्पीकर हाउस के पास रोका। तीनों लडक़े भी पीछे पीछे वहां पहुंचे और झूमा झटकी करने पर उतारू हो गए। विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आए।
तभी उनमें से एक ने जेब से चाकू निकालकर प्रियांशु पर हमला कर दिया। उसमें प्रियांशु को पैर कंधे पर गंभीर चोट आई है। हमले से निकला खून के छींटें स्पीकर हाउस के सामने सडक़ पर फैल गए।
घटना के वक्त स्पीकर हाउस के सुरक्षा कर्मी घटना देखते रहे और वीडियो भी बनाया लेकिन किसी ने भी हमलावरों को पकडऩे या रोकने की कोशिश नहीं की। प्रियांशु की पत्नी और भाई ने शोर भी मचाया । हमलावर तीनों लडक़े मौके से भाग निकले। जाते जाते उन लोगों ने दो तोले की चेन, 9000 रूपए के साथ पर्स ले भागे। वहीं घायल प्रियांशु को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक सघन इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक ने कल सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर बहुत ही बेखौफ अंदाज में आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके जरिए सिविल लाइन थाना छानबीन कर रही है।
पुलिस ने तीनों नाबालिगों को पकड़ पूछताछ में हमला स्वीकार किया। तीनों कोधारा 296, 118(1), 351(2), 119, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उनसे चाकू एवं बाइक सी जी 04 सी डब्ल्यू 1827 को जप्त किया गया। इनमें से एक बालक पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण में थाना गंज से जेल जा चुका है।