रायपुर

अश्लील इशारों के साथ नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बदमाश गिरफ्तार
03-Jun-2025 7:33 PM
अश्लील इशारों के साथ नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला बदमाश गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। अश्लील इशारों के साथ नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करने वाला पुराना  बदमाश हिमालय नायक गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को पीडि़त नाबालिग बालिका का आरोपी द्वारा उसके घर के नीचे से पीछा करते हुए डीकेएस अस्पताल पार्किंग तक गया। और अश्लील इशारे करते  नाबालिग से को छेड़छाड़ किया । बालिका की रिपोर्ट पर  गोलबाजार में पुलिस ने धारा 75(1)(4), 77, 78 बीएनएस एवं 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। बालिका   के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने  हिमालय नायक 30 पता म. नं. 19, ब्लॉक आई, राजीव आवास,  गोलबाजार को गिरफ्तार किया गया।

 हिमालय नायक जो थाना गोलबाजार का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना गोलबाजार में बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तहत कुल 5 पूर्व अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट