रायपुर

19 दुकानों में निगम का ताला, पंडरी कपड़ा मार्केट बंद
03-Jun-2025 7:33 PM
19 दुकानों में निगम का ताला, पंडरी कपड़ा मार्केट बंद

सडक़ की ओर शटर खोलकर यातायात बाधित कर रहे थे दुकानदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩ दस्ता की टीम ने  यातायात पुलिस बल के साथ पंडरी कपड़ा बाजार में सडक़ की ओर दुकान का शटर खोलकर सडक़ यातायात बाधित कर रही 19 दुकानों में पुन: ताला लगाकर सील किया।  निगम के मुताबिक   न्यायालय के आदेश के पालन में महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त  विश्वदीप के निर्देश यह  कार्यवाही की गयी। कार्यवाही स्थल पर जोन 2  कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे, नगर निवेशक  आभाष मिश्रा, कार्यपालन अभियंता  आशुतोष सिंह,  पी. डी.धृतलहरे, नगर निवेश उप अभियंता सुश्री अंजलि बारले सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थित रहे । इस कार्रवाई के विरोध में कपड़ा बाजार से सभी प्रभावित दुकानदार, और संघ के प्रतिनिधि उतर आए। सभी ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। इस खबर पर विधायक पुरंदर मिश्रा  मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से चर्चा और समझाइश का प्रयास किया। इस खबर के लिखे जाने तक कारोबारी दुकानें बंद कर एक जगह एकत्रित थे।


अन्य पोस्ट