रायपुर

परिवार गया था अंत्येष्ठी में चोरों ने कर दी सेंधमारी, जेवर ले भागे
03-Jun-2025 7:32 PM
परिवार गया था अंत्येष्ठी में चोरों ने कर दी सेंधमारी, जेवर ले भागे

सामुदायिक भवन से भी 50 हजार की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। तेलीबांधा स्थित सदभावना समिति भवन और भाई के अंत्येष्ठी कार्यक्रम में गए दंपति के सूने मकान में चोरी हो गई। किसी अज्ञात चोर ने इन दोनों जगहों से $कल 90 हजार रूपए का सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने 331-4, 305 ई का अपराध दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक केशवराम वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम सारागांव निलजा,खरोरा में रहता है। तेलीबांधा स्थित राजश्री सदभावना समिति भवन शताबदी नगर में केयर टेकर का काम करता है।जहां वह  महीना पंद्रह दिन में साफ सफाई करने आता जाता है।  आठ मई को वह दोपहर 1 बजे भवन की साफ सफाई कर वापस घर चला गया था। जो रविवार की शाम 4 सदभावना समिति भवन में सफाई करने आया था। केशवराम वर्मा ने भवन का गेट खोलकर देखा तो  वहां लगा दरवाजा टूटा हुआ था। बिजली सप्लाई लाईन कटा हुआ था। छत के उपर लगे  5 एसी आउटर का कापर पाईप ,एयर सप्लाई , बोर्ड वायर , बिजली बोर्ड, कुल 50 हजार का सामान नहीं था। वहां लगे कैमरा कनेक्शन तथा दरवाजा टूटा पड़ा था। आसपास को देखने पर ऐसा प्रतित होता है कि कोई अज्ञात चोर भवन के पीछे स्कूल की बाउड्री फांद कर चोरी को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत केशवराम ने कोतवाली में की। र्

उरकुरा खमतराई शिव कुमार यदु के घर में  28 की दोपहर शाम चोरी हो गई। शिव कुमार परिवार के साथ अपने भाई के अंत्योष्ठि कार्यक्रम में  गोंदवारा गया हुआ था। जो रात में घर वापस आया तो देखा की उसके मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुला हुआ था आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 40000 रूपये नहीं थे। आसपास पता तलाश किया पता नही चला पता नही चलना। उसे कोई अज्ञात चोर आलमारी का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया । 


अन्य पोस्ट