रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। चण्डी नगर रोड सृष्टि एम्पीरिया के आगे स्थित मैदान पास मारपीट कर लूटने वाले 3 गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन लोगों ने मोबाईल फोन एवं मोटर सायकल लूटकर भाग गए थे ।
होमराम साहू 27 मई को प्रात: 5:30 बजे अपने मोटर सायकल से चण्डी नगर रोड सृष्टि एम्पीरिया के आगे स्थित मैदान में गया था। अपनी मोटर सायकल को रोड किनारे खडी किया था, तभी 02 दोपहिया वाहन में सवार चार अज्ञात व्यक्ति आये एवं एक्टीवा को रोड किनारे खडी किए । इनमें से तीन व्यक्ति भोमराज के पास आकर गाली गलौच देते हुए क्या क्या सामान रखे हो बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी । उसे लात से मारकर जमीन में गिराया तथा उसके जेब में रखे मोबाईल फोन और मोटर सायकल की चाबी को छीन कर पैशन प्रो क्रमांक सी जी 04 एम टी 7668 को लेकर चारो वहां से भाग गये। इस रिपोर्ट पर खम्हारडीह पुलिस धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी।
इसी दौरान मिली जानकारी पर एक आरोपी गुलशन नायक को पकड़ पूछताछ में उसने अपने साथी हिरण्या दीप उर्फ करन, प्रीतपाल सिंह तथा 01 अन्य के साथ मिलकर लूटा था। तीनों को गिरफ्तार कर लूट की बाइक, मोबाईल फोन 2 और बाइक जब्त किया गया है।