रायपुर

सफल आयोजन में सहयोगियों का हुआ सम्मान
03-Jun-2025 6:59 PM
सफल आयोजन में सहयोगियों का हुआ सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। छत्तीसगढ़ तेलुगू महा संघम ने सोमवार को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमे मार्च में आयोजित तेलुगू महासम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने वाली  तेलुगू समाज की संस्थाओं एवं व्यक्तियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कारपोरेशन के अध्यक्ष  श्रीनिवास मद्दी थे। मद्दी का स्वागत महासंघ के अध्यक्ष आर मुरली, उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी , उप महासचिव एस गणेश , सचिव ए के श्रीनिवास मूर्ति, डी किरण एवं एस जगदीश ने किया ।

 आंध्र एसोसिएशन रायपुर, तेलुगू वेलफेयर सोसाइटी रायपुर, आंध्र ब्राह्मण समाजम छत्तीसगढ़, तेलगा समाजम छत्तीसगढ़, कलिंगा समाजम , छत्तीसगढ़ शिष्टकरणम समाजम, तेलुगू स्वर्णकार समाजम, तेलुगू गौर समाजम , अग्निकुल क्षत्रिय समाज, तेलुगू यादव समाज, वेल्मा समाज , छत्तीसगढ़ रेड्डी संघम, श्री शोलापुरी माता पूजा समिति डबल्यू आर एस, श्रीनगर, संन्यासी पारा एवं भानपुरी, श्री बालाजी पूजा समिति, एवं अय्यप्पा सेवा समिति संन्यासी पारा रायपुर का सम्मान किया गया ।महासम्मेलन में विशिष्ट सहयोग हेतु  ए श्रीनिवास,  भास्कर पटनायक , मोहन नायडू ,  जी किरण,  बीवीएस राजकुमार,  एके श्रीनिवास मूर्ति,  वात्सल्य मूर्ति,  एम सुधाकर, एम राजीव,  रवि पटनायक ,  रोहित पटनायक,  सुभाष पात्रो, श्रीमती आरती पटनायक, एम वेंकट बाबू,  पी श्रीनिवास (सागर),  एस जगदीश , वेंकट, रामू, डी ईश्वर राव, अनिल नायडू , ए प्रसाद राव, श्रीमती ए श्रीदेवी का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन टी श्रीनिवास रेड्डी एवं श्रीमती बी शैलजा ने किया।


अन्य पोस्ट