रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। राजधानी के व्यस्ततम सदर बाजार से लगे बूढ़ापारा इलाके में कल आधी रात मर्डर हुआ। हमलावर ने सीने में चाकू घोंपकर कर जान ले ली। मृतक का नाम सुजन सरकार (35 वर्ष) मूल निवासी शान्ति नगर पश्चिम थाना बाली जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल बताया गया है। मृतक सोने के आभूषणों का कारीगर था । उसके सीने में चाकू से 2 से 3 वारकर जान ले ली।
बताया गया है कि कल रात करीब बारह बजे बागची बाड़े के सामने बूढ़ापारा में बिरयानी खाने को लेकर हुए विवाद पर सूजन सरकार को चाकू मारा ।
कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के साथ साथ उसके ज्वेलर्स के यहां भी पूछताछ की। इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने गोबरा नवापारा निवासी आरोपी दीपक लोहार को गिरफ्तार किया।
वह नागपुर जाने वाली बस से फरार हो रहा था। पुलिस ने पचपेड़ी नाका पर बस रुकवाकर गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक रात के 12 से 1 बजे के बीच बूढ़ापारा, हनुमान मंदिर गली के पास एक व्यक्ति आहत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित किया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पूछताछ में उसने बताया कि रात्रि को वह घर जाते समय मृतक से हनुमान मंदिर गली में टकरा गया जिससे दोनों के बीच तत्कालीन वाद-विवाद एवं मारपीट होने पर दीपक ने अपने पास रखे धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गया।
सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालूम ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन को सराहा है। प्रशासन से मांग हैं कि सराफा बाजार में दिन एवं रात की गस्त बढ़ाई जाए।