रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। उधार लेनदेन, रंजिश होटल में नास्ता करने के बाद पैसा नहीं देने और पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हाथ मुक्का, डण्डे, बेल्ट से हमाला हुआ। पुलिस ने 296, 115-2, 351-2 का अपराध दर्ज किया है।
राहुल सेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीएसयूपी कालोनी मरीन ड्राईव के पास रहता है। 31 मई को श्याम नगर निवासी नवीन ने उससे 100 रूपए उधार मांगा। और दूसरे दिन लैटाने की बात कही थी। तब नवीन रविवार को शाम 6 बजे कालोनी के पीछे मिला था। जिसे उधार पैसा वापस मांगने पर नवीन मना कर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर नवीन नायक ने अपने पास रखे पंच से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसके हाथ से लोहे के पंच को छीनकर फेकने पर जान से मारने की धमकी देकर बेल्ट से पून: हमला कर दिया।
माना में कल रात पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर पंप कर्मी ने वहां पेट्रोल डलवाने आए शीतल साहू के साथ मारपीट हो गई। शीतल कल रात एसएन फ्यूल्स डुमरतराई में पेट्रोल डलवाने गया था। उसने 330 रू का पेट्रोल डलवाया और वहां के कर्मचारी को 500 रू का नोट दिया था। तब तीस रूपए चिल्हर नहीं होने पर फोन पे करने को कहा गया।
मोबाइल में बेलेंस नहीं होने पर शीलत ने इससे मना कर दिया। इस बात को लेकर पंप कर्मी ने शीतल का मोबाइल छिन लिया। और गाली गलौज करने लगया। जिसका विरोध करने पर दोनों के बीच हाथा पाई हो गई। इस बीच शीतल को चोट आई। पंप के मैनेजर अली मंजुर से सीसीटीव्ही फुटेज चेक किया। तो मारपीट करने वाले कर्मचारियो का नाम कल्याण यादव,जय किशन साहू, नितेश बत्रा बताया । इसकी रिपोर्ट शीतल ने पुलिस में दर्ज कराई।