रायपुर

उपलब्धि गिनाने केन्द्र के मंत्री भी आएंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। मोदी सरकार के ग्यारह साल पूरे होने के मौके पर भाजपा प्रदेश भर में कार्यक्रम करने जा रही है। इस कड़ी में 3 तारीख को सभी जिला अध्यक्षों, और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पहला साल 9 जून को पूरा हो रहा है। कुल मिलाकर सरकार के कार्यकाल का 11 साल पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम करने की तैयारी है। कार्यक्रम को संकल्प से सिद्धी नाम दिया गया है।
बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री भी सरकार उपलब्धियों का ब्यौरा देने प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के सभी जिला और पूर्व अध्यक्षों को पार्टी दफ्तर में बुलाया गया है। बैठक में सरकार के मंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। इसमें कार्यक्रम को जोरदार बनाने लिए प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे।