रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को हुई। प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव सेवानिवृत दैवेभो कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनिल पाठक ने की। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, जिला रायपुर के अध्यक्ष आर जी बोहरे, सरगुजा संभाग के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह,विनोद जैन बिलासपुर आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में नियमित किए गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संपूर्ण सेवा अवधि को पेंशन के लिए गणना में लेने और उन्हें भी अन्य सेवानिवृत कर्मचारियों की भांति सभी आर्थिक लाभ अवकाश नगदीकरण व उपादान देने की सरकार से मांग की गई।
बैठक में नामदेव ने सेवानिवृत दैवेभो कर्मचारियों के समस्या के निपटारे में अधिकारियों पर टाल मटोल करने एवं रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया और सभी को आंदोलन के लिए तैयार रहने का आव्हान किया।