रायपुर

लोहार चौक भाठागांव के समीप पुलिया मरम्मत, शीतला तालाब चंगोराभाठा की सफाई होगी
02-Jun-2025 9:09 PM
लोहार चौक भाठागांव के समीप पुलिया मरम्मत, शीतला तालाब चंगोराभाठा की सफाई होगी

 सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाने, नाले-नालियों की बारिश पूर्व सफाई भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सोमवार को वार्ड  67 के क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान लोहार चौक भाठागांव के समीप निकास सुगम बनाने पुलिया की आवश्यक मरम्मत शीघ्र करवाने, चंगोराभाठा शीतला तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र भेजने कहा।

 महापौर ने वार्ड पार्षद और जोन कमिश्नर की उपस्थिति में विनायक कॉलोनी के क्षेत्र में उद्यान का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित करने, सभी नालों और नालियों में तले तक लद्दी निकालकर मुहाने खोलकर गन्दे पानी की सुगम निकासी निश्चित करने निर्देशित किया । इसके बाद माता कर्मा वार्ड क्षेत्र में तिरंगा चौक,वालफोर्ट सिटी के पास,रिंग रोड, भाठागांव, ब्रह्मवेद स्कूल के पास,शीतला तालाब के पास पहुंचकर नालों एवं नालियों की  सफाई पुरी कर लेने कहा।


अन्य पोस्ट