रायपुर
23 लाख से अधिक कीमत के एल्यूमिनियम सेक्शन लेकर फरार ड्राइवर गिरफ्तार
02-Jun-2025 7:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अपना फर्जी नाम रख, गाड़ी के भी फर्जी कागजात बनाया था
रायपुर, 2 मई। 23 लाख से अधिक कीमत के एल्यूमिनियम सेक्शन लेकर फरार होने वाला ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया। इसने
अपने फर्जी नाम के साथ ही वाहन में भी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यह धोखाधड़ी की थी।वह मूलतः भगवती कॉलोनी दलियानपुर ओपीएस स्कुल के पास थाना सेक्टर 32-33 जिला करनाल हरियाणा निवासी है।
मेटल पार्क स्थित रावांभाठा फेनम एक्टूेनशिजन प्रा0लि0 फैक्ट्री के मालिक राहुल केडिया ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक 20 मई को राहुल की कंपनी से एल्यूमिनियम सेक्शन वजन 7464 किलोग्राम कीमत 23,51,639/- रूपये आईसर वाहन यू पी 81 ई टी 5975 में लोड कर ड्राइवर हिमांशु, आधुनिक एंटरप्राइज़ गोरखपुर के लिए निकला था ।जो 23 मई तक नहीं पहुंचा। राहुल ने ड्राइवर से मोबाईल पर में संपर्क किया जो बंद था। राहुल ने थाना खमतराई में धारा 318(4), 336(3), 338 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कराया । मामले की पड़ताल करते हुए ड्राइवर के दिए नंबरों, और वाहन नंबर के जरिए भी आरोपी की पहचान मिली। और उसे जबलपुर में लोकेट कर टीम को जबलपुर भेजकर सचिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने आईसर एच.आर. 67 सी 5262 का नम्बर प्लेट को बदलकर फर्जी नंबर प्लेट यूपी 81 ईटी 5975 लगाकर किसी हिमांशु नाम के व्यक्ति का फर्जी कागजात, लायसेंस एवं आधार कार्ड देकर 20 मई को 7464 किलो कीमती 23,51,639 रूपये का एल्यूमिनिय सेक्शन गोरखपुर आधुनिक इंटरप्राईजेंस पहुंचाने के नाम से 25,000 रूपये भाडा लेकर माल को लोड कर फर्जी मोबाईल नम्बर देकर फोटो खिंचाकर ले गया। मोबाईल सिम एवं वाहन का नम्बर प्लेट को चित्रकुट की ओर जाकर फेंक दिया। तथा एल्यूमिनिय सेक्शन को बेचने जबलपुर लाकर ग्राहक तलाश कर रहा था।
पुलिस ने सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर उससे एल्यूमिनियम सेक्शन वजन 7464 किलोग्राम कीमती
23,51,639 रूपए आईशर वाहन को बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी- सचिन शर्मा पिता सुभाष शर्मा उम्र 32 साल निवासी । हाल पता - जबलपुर मध्यप्रदेश।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे