रायपुर

परंपरा व्यवसाय को आगे बढ़ाने आधुनिक कृषि शिक्षा जरूरी, आय में होगी बढ़ोतरी- साव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। उप मुख्यमंत्री अरुण साव शहीद स्मारक भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस समारोह में श्री साव ने कहा कि, समाज के गौरव एवं नगर माता बिन्नी बाई सोनकर ने स्कूल के लिए अपनी जमीन दान कर लोगों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आंबेडकर अस्पताल में धर्मशाला बनवाने के लिए लाखों रुपए दान दिया। आज सोनकर समाज उन्हें समाज उनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। श्री साव ने समारोह में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाज के नवनिर्वाचित 200 जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया।
समारोह में वरिष्ठ विधायकराजेश मूणत मोतीलाल साहू सुनील सोनी, समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शारदा प्रसाद सोनकर संजय श्रीवास्तव, सुश्री मोना सेन , जितेंद्र सोनकर, चेतन सोनकर रमेश सोनकर अनिल सोनकर सियाराम सोनकर मनोज सोनकर अखिलेश सोनकर, भागवत सोनकर , कैलाश सोनकर , रवि सोनकर, डॉ सुखनंदन सोनकर, समाज के पदाधिकारी एवं समाजिक जन उपस्थित रहे।