रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून। नवतपा के अंतिम दिन मौसम में गर्माहट देखी जा रही है। सप्ताहभर पहले शुरू हुए बारिश का सिलसिला अब धीमा हो गया है। सिनॉप्टिक सिस्टम के बदलाव के चलते अगले 5 दिन मौसम ड्राई रहेगा। इस दौरान बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है। अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी जिससे गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की आशंका है। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में अधिक तापमान 39.3 डिग्री बिलासपुर में रहा। जबकि सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दर्ज किया गया।
पिछले 6 दिन में बारिश की रफ्तार में तेजी रही, इसके बाद रविवार से इसकी रफ्तार धीमा होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ का मौसम ड्राई रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. बिलासपुर और रायपुर जैसे संभागों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का प्रभाव बढ़ सकता है।