रायपुर

चिटफण्ड कम्पनी के 9 वर्षो से फरार डायरेक्टर पकड़ाया
02-Jun-2025 7:40 PM
चिटफण्ड कम्पनी के 9 वर्षो से फरार डायरेक्टर पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जून। करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाली चिटफण्ड कम्पनी के 09 वर्षो से फरार डायरेक्टर दिनेश हेमराज टेम्भरे उर्फ बबलू गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जे.एस.व्ही. डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड एवं जय विनायक बिल्डकॉप लिमिटेड कंपनी का  डायरेक्टर रहा है।और वर्ष 2016 से फरार था। आजाद चौक पुलिस ने इसके खिलाफ  धारा 420, 34 भादवि, ईनामी चिट एवं धन परि., स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 4(5) एवं छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 का मामला दर्ज किया था। कंपनी का आफिस  महादेव घाट रोड अश्वनी नगर मुस्कान प्लाजा के तीसरी मंजिल में स्थित जे.एस.व्ही. डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड एवं जय विनायक बिल्डकॉप लिमिटेड कंपनी नाम से था। डायरेक्टर दिनेश हेमराज टेम्भरे एवं अन्य ने शिवनारायण पटेल निवासी गोपियापारा पुरानी बस्ती रायपुर तथा अन्य  को अपनी उक्त चिटफण्ड कम्पनी में निवेश करने लुभावन स्कीम बता कर राशि जमा कराया था।दोगुना करने का प्रलोभन देकर  निवेशकों से करोड़ों रूपये कम्पनी में निवेश कराकर निवेशको से छलकपट धोखाधड़ी कर कार्यालय बंद कर राशि लेकर फरार हो गये थे। मामले की जांच रखते हुए पुलिस ने मुखबिर की मदद से डायरेक्टर दिनेश हेमराम टेम्भरे 46 को नागपुर  स्थित गुजराती कालोनी से पकड़ा गया।उससे एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक एवं 01 मोबाईल फोन जप्त  किया गया।


अन्य पोस्ट