रायपुर

रायपुर, 2 जून। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के गंगा नगर के पास अवैध शराब बेच रहे एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 11 हजार की शराब जब्त किया गया। आरोपी कटोरा तालाब क्षेत्र का निवासी है। एक्टिवा में घुम घुम कर अवैध शराब बिक्री करता था। जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक जो गंगा नगर के पास झाड़ के नीचे तेलीबांधा में सफेद काला चेकदार टीशर्ट पैंट पहना है। जो एक्टीवा मे घुम-धुम कर शराब बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर मुखबीर के बताये हुलिए और स्थान को चिहांकित कर गंगा नगर के पास खड़ा था।
जो पुलिस को देख कर भागने की फिराक था। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन यादव उम्र 19 साल कटोरा तलाब का बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर शराब बेचना स्वीकर किया। स्कूटी को चेक करने पर उसमें 42 पौवा अंग्रेजी शराब और 35 पौवा देशी और 14 पौवा व्हीस्की जिसकी कीमत 11,340 रूपये एवं बिक्री रकम 500 रूपये कुल कीमती 11,840 रूपये पाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।