रायपुर

किराए के घर में देह व्यापार करा रही महिला दलाल को जेल
01-Jun-2025 6:47 PM
किराए के घर में देह व्यापार करा रही महिला दलाल को जेल

काम दिलाने के नाम पर  सारंगढ़, जांजगीर-चांपा सरगुजा की गरीब लड़कियों से देह व्यापार कराती रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। काम दिलाने के नाम पर  सारंगढ़, जांजगीर-चांपा सरगुजा की गरीब लड़कियों को रायपुर लाकर किराए के घर में देह व्यापार कराने वाली महिला को पुरानी बस्ती पुलिस ने जेल  भेज दिया है। उसके खिलाफ धारा 4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध दर्ज किया है।इससे नए व इस्तेमाली कंडोम व 1500जब्त किए गए।

पिछले दिनों पुलिस ने राजधानी के महंगे सैलून एण्ड स्पा सेंटरो की चेकिंग की थी । पुलिस को सूचना मिली थी कि इनमें देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इसी दौरान  मिली जानकारी पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने इटालिया हाउस भाटागांव में किराए के मकान पर रेड किया । पुलिस ने अपने  एक पांईटर को ग्राहक बनाकर उस मकान में भेजा। जहां देव व्यापार में शामिल  दलाल एवं युवती महिलाओं की आपत्तिजनक क्रियाकलाप की जानकारी मिली ।  पांईटर के इशारे पर पहुंची पुलिस ने  चार लड़कियां मिली। उनके नाम पते लिए गए।

महिला स्टाफ की उपस्थिति में श्रीमती रूषा खरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांईटर  दीपक मिश्रा  देह व्यापार करने के लिए दिए 500-500 का तीन नोट कुल 1500तथा रुषा के बैग एवं घर के कमरों से दो  कंडोम 5 कंडोम के फटे  रेपर, 7 उपयोग किए  हुए कंडोम बरामद किया।  तीन लड़कियों का कथन लेने पर बताएं कि श्रीमती रुषा खरे काम दिलाने वह अधिक पैसा मिलने के नाम पर रायपुर लाकर जबरदस्ती देह व्यापार कराने लगी।


अन्य पोस्ट