रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जून। सरस्वती नगर क्षेत्र से र्स्पोट्स बाईक चोरी करने वाले एक युवक और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 4 बाईक बरामद किए गए हैं। ये रायपुर में चोरी कर ओड़ीसा में बेचते थे।
पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर युवक व्यक्ति को चिन्हित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज किशोर उर्फ राज 220 निवासी कादोवासा थाना कांटाभांजी जिला बालांगीर ओड़ीसा बताया उसकी मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ पर गुमराह करता रहा। कड़ाई बरतने पर अपने साथी विधि के साथ संघर्षरत 01 नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरी करना बताया । उसे भी पकड़ा गया।
दोनों ने पूछताछ में सरस्वती नगर के अलग-अलग क्षेत्र से 03 और दोपहिया चोरी करना बताया। जिन्हें बरामद कर लिया गया। इनमें सी जी/19/बी यू/4510 सी जी/19/बी एन/9597 सी जी/04/एम वाय/9374 , सी जी/04/पी एन/9391 शामिल हैं।