रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जून। विश्व सायकल दिवस (3 जून) के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत रविवार, को प्रात: तेलीबांधा जलाशय से एक भव्य सायकल रैली का आयोजन किया गया।
सायकल रैली में छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत रैली में शामिल होकर लोगों को साइकिल चलने की लिए प्रेरित किया। रैली मरीन ड्राइव से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक, कलेक्ट्रेट चौक तक गई और फिर वहीं से यू-टर्न लेकर मरीन ड्राइव में संपन्न हुई।
मंत्री वर्मा ने कहा, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों को फिट रहने के लिए यह सायकल रैली आयोजित की गई है। हम सभी को हर रविवार सायकल चलाने की आदत डालनी चाहिए। यह एक सरल, सुलभ और प्रभावी उपाय है स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को बेहतर बनाने का। इस आयोजन में एसडीएम नंदकुमार चौबे, जिला स्तर के अधिकारी, छत्तीसगढ़ बाइसाइकिल एसोसिएशन के राइडर्स, स्कूली छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, युवा और आम नागरिक उपस्थित रहे।