रायपुर

पुलिस परिजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण और ली दवा
01-Jun-2025 6:42 PM
पुलिस परिजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण और ली दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। पुलिस परिवार के लिए रविवार को वृहद चिकित्सा परीक्षण, परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें शरीर के सभी अंगों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की गई।  राजधानी के सभी प्रतिष्ठित चिकित्सकीय संस्थानों  के डाक्टर, स्टाफ ने  स्वास्थ्य परीक्षण किया।

जिला प्रशासन के सौजन्य से चिकित्सा के साथ-साथ राशनकार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनवाने की भी सुविधा उपलब्ध थी। इसका लाभ पुलिस परिवार ने उठाया। शिविर में पुलिस महानिदेशक  अरुण देव गौतम भी  पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। गौतम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस कर्मियों को आमतौर पर अपनी सेहत के लिए समय नहीं मिल पाता और उनके परिवारजन भी कई बार इलाज में देर कर देते हैं, जिससे गंभीर समस्याएं जन्म ले सकती हैं। समय रहते जांच हो जाए, तो कई बीमारियों का इलाज शुरुआती स्तर पर ही हो सकता है। ऐसे कैंप न केवल सेहत की जांच के लिए, बल्कि मानसिक काउंसलिंग के लिए भी अहम हैं।

 गौरतलब है कि इस शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना था। इस विशेष शिविर में सरकारी और निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने  निशुल्क परामर्श व जांच सेवाएं दीं। और दौ सौ से अधिक कर्मचारियों और परिजनों ने लाभ उठाया।


अन्य पोस्ट