रायपुर

सुशासन तिहार सफल बनाया, अब बारी सरकार की
01-Jun-2025 6:41 PM
सुशासन तिहार सफल बनाया, अब बारी सरकार की

रायपुर, 1 जून। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों ने एक माह तक चले सुशासन त्यौहार को तेज धूप व गरज चमक पानी में भी जी जान से सफल बनाया है। अब राज्य सरकार की बारी है कि वह कर्मचारियों अधिकारियों की  मांगों को पूरा करें। अन्यथा कर्मचारी आंदोलन की राह पर अग्रसर होंगे। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स महंगाई की मार को झेल रहे हैं। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है।

 केंद्रीय कर्मचारी व विद्युत मंडल मंडल के कर्मचारी 55 प्रतिशत तथा राज्य सरकार के कर्मचारी व पेंशनर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार कर्मचारियों के कार्य क्षमता में वृद्धि के लिए पांच दिवसीय सप्ताह की घोषणा की गई थी। जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी लागू है। किंतु अब राज्य सरकार उसे निरस्त कर 6 दिवसीय सप्ताह करने की तैयारी में है। पुलिस मुख्यालय में यह लागू भी हो गया है।  अनुकंपा नियुक्ति की नीति, एनपीएस की नीति, 1 अप्रैल 2022 से लागू पुरानी पेंशन योजना की जमा राशि की वापसी, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण, पेंशनरों के 15 मई को जारी तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता वृद्धि के आदेश के बाद भी बैंकों में अभी भी बढ़े हुए महंगाई भत्ता से राहत पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। इनको बदलकर कर्मचारियों को उसका लाभ प्रदान करें।

 प्रदेश का अनियमित कर्मचारी ऑपरेशन सिंदूर को हृदय से स्वीकार कर रहा है, किंतु अनियमित कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति कल्याण संघ की विधवा बहनों के मांग का सिंदूर उजड़ा उनके जीवन में दीप जलाने,कर्मचारी नियमितीकरण ऑपरेशन कब संपन्न होगा।


अन्य पोस्ट